विज्ञापनों के टोटके

घर को कीटाणुओ से मुक्त रखना हैं तो लाइजोल प्रयोग करे,
हाथो को रोज डेटोल हैण्डवाश से  धोये,
बिमारियो से बचना हैं तो  लाइफबौय से नहाये,
आरो का पानी भी शुद्ध नही होता उसके लिए भी फलाना आरो लगाये,
टॉयलेट के लिए फिनाइल अच्छा नहीं हार्पिक यूज़ करे।
धुप से बचने के लिए ये क्रीम, प्रदुषण से बचने के लिए वो क्रीम,
बालो की रक्षा के लिए ये तेल, उन्हें खड़ा रखने के लिए वो जेल,
हड्डियों के लिए ये सप्लाई, दिमाग के विकास के लिए और अलग...

इस लिहाज से गाँवों में खेती-बाड़ी करने वाले, गाय-भैंसे पालने वाले उनका गोबर उठाने वाले तो हर शाम को मर ही जाते होंगे।