गाँव जीमण में परोसी पतली दाल, असहिष्णुता का आरोप


नगर सवांदाता, रूंडेड़ा। यहाँ रूंडेड़ा गाँव में जीमण में पतली दाल  परोसने की वजह से हंगामा हो गया। भोपाओ ने असहिष्णुता का आरोप लगाते हुए मोदी जी से इस्तीफे की मांग की हैं।हमारे नगर सवांदाता परता बा ने बताया की गाँव में लादू बा के कुँए पर प्रतिवर्ष की भांति भोपे जिमाये जा रहे थे। दाल परोसे जाते वक़्त भोपा रामा बा ने 'भाया थोड़ी काटी दाळ गाल जे' कह कर पतली दाल न परोसने का अनुरोध किया लेकिन व्हाट्स पर गर्लफ्रेंड के मेसेज के कारण जेब में  घनघना रहे मोबाइल से विचलित युवा ने यह अनुरोध अनसुना कर दिया और पतली दाल परोस दी। पहले से दाल का मसाला न मिलने से कुपित रामा बा ने इसे एक घमंडी युवा द्वारा एक बुजुर्ग भोपा का अपमान समझा और हंगामा खड़ा कर दिया। भोपा प्रमुख लकमा बा ने इसे अल्पसंख्यक भोपा समाज के अधिकारो का हनन बता कर घरधणी को माफ़ी मांगने के लिए कहा। एक युवा भोपा हिंसा पर उतर आया और खुद को हाँकळ मारते हुए इसे असहिष्णुता बताई और मोदीजी से इस्तीफे की मांग की। वरिष्ठ भोपा रूपा बा ने समझा-बुझा कर  'हामे पगे' लगाया। घटना के विरोध स्वरुप गाँव की लुगाइयों ने सम्मान स्वरुप मिले 'लुगड़े-पाग' वापस कर दिए। इसके बाद सभी भोपाओ ने बस स्टेण्ड तक मार्च निकाला और फिर बस में बैठ कर चले गए।