धर्म चड्डी

धर्म चड्डी
वह बचपन में बहुत ही चंचल और नटखट थी. सबकी दुलारी सबकी आँखों का तारा… लेकिन एक दिन  खेलते खेलते अपने घर की तीसरी मंजिल से गिर गयी.  12  हड्डियां और   23 पसलियाँ टूटी थी. 2  साल तक ICU में एडमिट रही थी. आज हालत यह हैं की सांस लेती तो भी  तकलीफ होती   है. पास से हवा गुजरे तो भी दर्द से कराह उठती हैं. किसी के छूने  भर से तड़प उठती हैं और दौबारा हॉस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ता हैं .
---------------------------------
धर्म एक चड्डी के समान होता हैं. नहीं…  नहीं…  वो वाली नहीं जो घुटनों तक आती हैं बल्कि वो वाली जो उसके भी अन्दर होती हैं  जो उन चीजो को छिपाने के काम आती हैं जो अगर पब्लिक  में दिख जाए तो आपकी फजीहत हो सकती है. वैसे पुराने जमाने में इसका उतना  महत्त्व नहीं था बल्कि इसकी जगह घुटनों तक आने वाला जाति वाचक चड्डा पहना जाता था और उसके ऊपर धोती या लंगोट(वर्ण) लपेटा जाता था, बकायदा उसे पूरा छुपा दिया जाता था. लेकिन आज के कुल ड्यूड कालीन  युग में पेंट को एक हाथ नीचे बाँध कर चड्डी को दिखाना एक फैशन  बन गया हैं. इसको permanentaly हटाना केवल कुछ सिध्हस्त साधुओ के बस का हैं जबकि temprarily कब हटाया जाता हैं इसके बारे में बात करना मर्यादाओ के विरुद्ध समझा जाता हैं.
वैसे आम जनता के लिए इसका प्रयोग सामान्य  रूप में  होता हैं और  जब हम घर से बाहर निकलते हैं तो ऊपर पेंट(प्रोफेशन)  वगेरह पहन लेते हैं.  हम कभी भी बाहर दुसरे को नहीं पूछते हैं कि  तुम्हारी चड्डी कौनसे  कलर की हैं? क्योंकि हमें कभी इसकी जरुरत ही नहीं पड़ती हैं. लेकिन हमारे सुपरमैन नेताओ के लिया इसका प्रयोग अति विशिष्ट होता हैं  वे इसे पेंट के ऊपर पहनते हैं. वे चड्डियो के डीलर  होते हैं  जो हर पांच साल में एक बार ( जब  नगर निगम उनकी दूकान हटाने वाला होता हैं) आपको याद दिलाते हैं कि  देखो तुम्हारी चड्डी हरे कलर की हैं,   तुम्हारी वाली केसरिये कलर की है. वे उकसाते हैं की आप अपनी चड्डी  खोल कर हवा में लहराते हुए सबको दिखाए  कि देखो मैंने  भी  पहन रखी  हैं . वैसे सबने पहन ही रखी  होती हैं कलर कोई भी हो.
आजकल यही सीजन चल रहा हैं दुकाने हटाई जा रही हैं, नयी दुकानों के लिए टेंडर आ चुके हैं, दूकान मालिक सुपरमैन बने पेंट के ऊपर चड्डी पहने  घूम  रहे हैं, और आपको उकसा रहे हैं कि  आप अपनी वाली हवा में लहराए….
----------------------------------------

ps.- इस पोस्ट को पढने के बाद अगर आपकी भावना आहत  हुई हो  तो उसे दौबारा हॉस्पिटल में एडमिट करवा आये.